डॉ मारू व विष्णु दाधिच राज्य कार्यकारिणी में शामिल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़||  राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक योग गुरु ओम कालवा व प्रदेशाध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव की अनुशंसा पर तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के वरिष्ठ डॉक्टर एन. पी. मारू ( लेप्रोस्कोपीक व जनरल सर्जन ) को राज्य कार्यकारिणी सदस्य के रूप में योग संघर्ष समिति में सलाहकार के रूप में शामिल किये गये। कस्बे की गणपति प्रिंटिंग प्रेस के संचालक विष्णु दाधीच को राज्य कार्यकारिणी में शामिल करते हुए संघर्ष समिति कार्यालय प्रभारी के रूप में शामिल किए गए। प्रदेश के सभी योग शिक्षकों द्वारा डॉक्टर मारू व दाधिच को ढेरों बधाइयां दी गई।

Google Ad