दलित नेता राजेंद्र बापेऊ के जन्मदिवस पर युवाओं ने पेश की मानवता की मिसाल,मौत से लड़ रहे जरूरतमंद रोगियों का जीवन बचाने के लिए दिया गया यह उपहार सर्वोच्च

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज || श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा दलित नेता के जन्मदिन को उनके मित्रों ने रक्तदान कर यादगार बना दिया। यह प्रेरणीय खबर निकल कर आ रही है बीकानेर से, जहां पीबीएम चिकित्सालय में क्षेत्र के दलित युवा नेता राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ के 36वें जन्मदिन पर उनके 36 मित्रों ने रक्तदान किया है। बापेऊ ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए बताया कि जरूरतमंदों की सहायता के लिए वह सार्वजनिक जीवन जी रहे है एवं ऐसे में उनके जन्मदिन पर खून की कमी से मौत से लड़ रहे जरूरतमंद रोगियों का जीवन बचाने के लिए दिया गया यह उपहार सर्वोच्च है, इससे लोगों का जीवन बच सकेगा। बीकानेर पहुंच कर रक्तदान करने वालों में प्रकाश गांधी, चुन्नीलाल गांधी, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश नायक, जैकी तुनगरिया, अजय फुलवरिया, संदीप जयपाल, राहुल वाल्मीकि, चेतन भारतीय, रोशन छिम्पा, ओमप्रकाश मेहरा, हनुमान बिग्गा, कालूराम ढाल, कमलेश ढाल बापेऊ, डालूराम ढाल, ओमप्रकाश ढाल, ईश्वरराम मेघवाल, भगवानाराम बिरट, मेघाराम ढाल, सुंदरलाल, ईश्वरराम बिरट, रूपदास कामड़, मामराज मेघवाल, शेतानाराम, केशाराम मेघवाल, भागुराम बिरट, बाबूलाल बिरट, परमाराम नायक, रमेश बांगड़वा, कालूराम राजेडू शामिल रहे। विदिति रहे कि बापेऊ के गत जन्मदिवस के मौके पर भी सख्त लाकडाउन में उनके 35 मित्रों ने बीकानेर पहुंच कर रक्तदान किया था। जन्मदिवस पर रक्तदान आयोजन पर बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय के डॉक्टर कालूराम ने इसे प्रेरणीय पहल बताते हुए आभार जताया।

Google Ad