Last Updated on 20, May 2021 by Sri Dungargarh News
न्यूज हाईलाइट |
• 4,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च करेगी सरकार • DAP का एक बैग 2400 रुपये के बजाए 1200 रुपये में मिलेगा • कीमतों में वृद्धि के बाद भी किसानों को पुरानी दरों पर खाद मिलेः पीएम |
किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर (DAP )पर सब्सिडी (Subsidy) 140 फीसदी बढ़ा दी है। अब किसानों को प्रति बोरी 500 रुपये की जगह 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इससे किसानों को 2,400 रुपये प्रति बोरी की जगह 1200 रुपये कीमत चुकानी होगी। इसका मतलब है कि अब उन्हें पुरानी कीमत पर ही डीएपी मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।
केंद्र सरकार पर 14,775 करोड़ का अतिरिक्त बोझ
डीएपी (DAP) पर सब्सिडी बढ़ाने के फैसले से सरकार पर अतिरिक्त करीब 14,775 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद किसानों को पुरानी दरों पर ही खाद (Fertiliser) मिलनी चाहिए।