विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ (चूरू )सांडवा- नजदीकी ग्राम कातर बड़ी में एक वैवाहिक समारोह मे पर्यावरण कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर जुगल प्रजापति ने अपनी विद्यार्थिनी सावित्री सारण और दूल्हे राकेश जाखड़ को पौधा भेंट कर पेड़-पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया। इसी के साथ जुगल किशोर प्रजापतिसभी नागरिको को पर्यावरण को बचने और पर्यावरण के प्रति सतर्क होने की अपील भी की प्रोफ़ेसर ने कहा की अगर ऐसे ही अगर लोग पर्यावण के प्रति जागरूक होकर पर्यावरण बचने के अभियान चलाये तो ही हम पर्यावरण को बचा सकेंगे ,अन्यथा पर्यावरण को नहीं बचने के परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ियों को भुगतने पड़ेगें , इस शुभ अवसर पर जयपुर हाइकोर्ट के एडवोकेट परमेश्वर पिलानियां और आरटीआई एक्टिविस्ट पूनमचंद सारण सहित अन्य पर्यावरण कार्यकर्ता मौजूद थे।
Google Ad