विज्ञापन
भारतीय योग चिकित्सक संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया । राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य विपिन पथिक व राष्ट्रीय महासचिव डॉ अजय वक्तारिया की अध्यक्षता में कल रात्रि 8 बजे राष्ट्रीय ऑनलाइन जूम मीटिंग संपन्न हुई
Google Ad
जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से योग चिकित्सको का चयन कर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देकर बधाई दी गई और आगे के कार्यों की सूचना दी गई जिसमें देश के सभी राज्यों से योग चिकित्सको ने भाग लिया और ओम कालवा ने योग शिक्षकों के रोजगार व स्किल डेवलपमेंट के बारे में योजना बनाने की बात कही।