दो ट्रोले आमने सामने टकराए, एक घायल को किया बीकानेर रेफर।

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:-नेशनल हाइवे 11पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा स्थित स्टैंड के पास दो ट्रोले आमने सामने टकरा गए जिसमें एक खलासी घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ जिसमें एक बजरी से भरा ट्रोला श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तथा एक खाली ट्रोला रतनगढ़ की ओर से आ रहा था।

#Bikaner NH 11 पर दो ट्रकों की भिड़ंत
हादसे में एक ट्रक चालक हुआ NH 11 पर बिग्गा गांव के पास हुआ हादसा

दोनों की टक्कर से हाइवे पर रास्ता बंद हो गया व दीपसर, मालासी निवासी महेंद्रसिंह राजपूत घायल हो गया। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हाइवे पर रास्ता खुलवा दिया गया है व ट्रोलों को किनारे लगा दिया गया है। दोनों ट्रोले चालक ठीक है व घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया है