नोखा बीदासर स्टेट हाइवे पर बोलेरो व ट्रेक्टर की भिड़ंत देखिये फोटो

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज़ साण्डवा :- गांव साण्डवा सें बीदासर की तरफ नोखा बीदासर स्टेट हाइवे पर बुधवार शाम साढ़े आठ बजे के करीब ट्रेक्टर ट्रॉली व बोलेरो गाड़ी की टक्कर सें ट्रेक्टर पर सवार एक महिला व एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई ।
ट्रेक्टर ट्रॉली पर सवार होकर भोमपुरा के एक ही परिवार के कई लोग अपने रिश्तेदारी में मृतक परिवार के यहां जा रहे थे इस दौरान साण्डवा सें निकलते ही सामने सें आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससें ट्रेक्टर के दो टुकड़े हो गए व ट्राली पलट गई व सड़क पर दूर दूर तक सीसा बिखर गया व सड़क लहूलुहान हो गई।
आसपास के लोगों व राहगीरों ने आनन फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाने व ट्रॉली को खड़ा करवाकर फंसे हुए लोगों को निकालने में मदद की इतने में साण्डवा की 108 एम्बुलेंस व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई ।
साण्डवा के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल में पहुंच गए व दुर्घटना की जानकारी ली व परिजनों को ढांढस बंधाया।
मौके पर दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो गाड़ी में ड्राईवर सीट के पास एक खाली बियर की बोतल व एक पानी की बोतल पड़ी थी व बोलेरो भी पूरी तरह सें क्षतिग्रस्त हो गई

Google Ad
गाड़ी में खाली बियर की बोतल मिली