विज्ञापन
Last Updated on 5, August 2021 by Sri Dungargarh News
श्रीडूंगरगढ़।पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत गुरुवार को राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा की ओर से यहां बासनीवाल भवन परिसर में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचंद प्रजापत ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए हर जगह पौधारोपण की महती आवश्यकता है।महासभा द्वारा निरंतर पौधारोपण का संकल्प लिया गया और समाज के अन्य लोगों को भी इस हेतु शपथ दिलाई गई।इस कार्यक्रम में 50 पौधे लगाये गए।इस दौरान समाज के नंदकिशोर बासनीवाल,एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत,रमेश प्रजापत, हरिप्रसाद बासनीवाल,नेमीचंद प्रजापत, अशोक भार्गव,मूलचन्द स्वामी,रामचंद्र छापोला,शिव प्रजापत, धर्मसिंह राजपूत,दिलीप नाई, नटवर सिंह, प्रेम तावनिया,आशीष कुमार,मुकेश सिंह सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।