विज्ञापन
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- घर से लाखों की नकदी और सोने के आभूषण लेकर जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में जालबसर निवासी गोरधन जाट ने अपनी बेटी जेठी,जगमाल,दीनदयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना जालबसर में 24 जनवरी 2022 की है।इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी बेटी जेठी ने आरोपियों के साथ मिलकर घर से करीब साढ़े ग्यारह लाख रूपए और 9-10 भरी सोने के गहने चुराकन आरोपी दीनदयाल के साथ चली गयी।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।