Last Updated on 24, April 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर पूगल रोड ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार देर रात नशीली गोलियां लेकर जा रहे एक युवक को पुलिस और डीएसटी विंग ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी संख्या में कफ सिरप और दर्दनिवारक गोलियां मिली हैं। सर्वोदय बस्ती निवासी मांगीलाल बिश्नोई नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा है, इसकी सूचना डीएसटी को मिली थी।
इस आधार पर शुक्रवार रात पूगल रोड पर नया शहर पुलिस और डीएसटी की संयुक्त टीम ने डेरा डाल दिया। देर रात मांगीलाल पहुंचा तो उसे पकड़ लिया। मांगीलाल के पास कफ सिरप की 244 शीशी, 800 गोलियां नींद की और 528 पत्ते दर्दनिवारक दवा के बरामद किए गए हैं। ये दवाइयां डॉक्टर के लिखे बिना बेचना और खरीदना जुर्म है।
मुकदमे की जांच कर रहे कोटगेट एसएचओ मनोज माचरा ने बताया कि आरोपी दवाइयां नागौर से लेकर आया है। कोर्ट में पेश कर उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। गोलियों की सप्लाई को लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी। माचरा ने बताया कि आरोपी खुद भी नशे का आदी है। इससे पूर्व शुक्रवार को सदर थाना पुलिस ने भी नशीली गोलियों सहित एक युवक को पकड़ा था। इसकी जांच जेएनवी कॉलोनी एसएचओ कर रहे हैं।