Google Ads new
श्रीडूंगरगढ़ न्यूज || आज श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर )से पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने मुख्यमंत्री के नाम डाक द्वारा ज्ञापन भेज कर इस क्षेत्र मे जो पटवारियों के पद खाली है उसको भरने की मांग की है
हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि इस क्षेत्र मे 45 पद स्वीकृत है लेकिन मोके करीब 20 पदों पर ही पटवारी है हर पटवारी के पास दो -तीन पटवार सर्किल का चार्ज है ऐसे मे इस क्षेत्र के आम किसानो को परेशानी हो रही है अत:मुख्यमंत्री जी से मांग की जाती है की तुरंत पटवारियों के खाली पदों को भरा जाये