पूर्व जिला परिषद सदस्य जाखड़ ने पटवारियों के पद खाली है उसको भरने की मांग की

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज || आज श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर )से पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़ ने मुख्यमंत्री के नाम डाक द्वारा ज्ञापन भेज कर इस क्षेत्र मे जो पटवारियों के पद खाली है उसको भरने की मांग की है

Google Ad

हेमनाथ जाखड़ ने बताया कि इस क्षेत्र मे 45 पद स्वीकृत है लेकिन मोके करीब 20 पदों पर ही पटवारी है हर पटवारी के पास दो -तीन पटवार सर्किल का चार्ज है ऐसे मे इस क्षेत्र के आम किसानो को परेशानी हो रही है अत:मुख्यमंत्री जी से मांग की जाती है की तुरंत पटवारियों के खाली पदों को भरा जाये