पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की माता का निधन

विज्ञापन

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की माता का निधन हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाटी की माता मदन कंवर ने जस्सुसर गेट स्थित बरसलपुर हाउस में अंतिम सांस ली। कल सुबह कोविड़ गाइडलाइन के अनुसार ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मदन कंवर के निधन की सूचना मिलते ही भाटी समर्थकों में शोक की लहर छायी।

आपको बता दें किवे पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रही थी जिसके चलते आज उनका बरसलपुर आवास पर ही निधन हो गया है।