विज्ञापन
Last Updated on 17, April 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज जयपुर। राजस्थान में कोरोना की रफ्तार चरम पर पहुंच गई। कुुल संक्रमितों की संख्या चार लाख चार हजार 355 हो गई, वहीं मृतकों का आकड़ा 3109 तक पहुंच गया। सरकार की सख्ती के बावजूद संक्रमण लगातार फैल रहा है। वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को प्रदेश में 9046 नए संक्रमित मिलने के साथ ही 37 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस 59,999 हैं। उपचार के बाद 24 घंटे मे 2823 लोगों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच ऑक्सीजन सिलेंडरों व बेड की मांग बढ़ रही है। चिकित्सा व्यवस्थाएं अब छोटी पड़ती नजर आ रही हैं। अजमेर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई शहरों के सरकारी अस्पतालों में पीड़ितों को बेड नहीं मिले।
जानिए प्रत्येक जिले की कोरोना रिपोर्ट