विज्ञापन
Last Updated on 26, January 2022 by Sri Dungargarh News
बज्जु ( संवाददाता तिलाराम) बज्जू उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बज्जू में गणतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन की पालना के तहत रखा गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपखंड अधिकारी सिंह शेखावत ने झंडारोहण कर सलामी दी
विद्यालय स्टाफ सहित तहसीलदार हनुमाना राम सीआई बलवंत राम मेघवाल जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे व आरडी 860 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल मांझू ने झंडारोहण किया बांगड़सर ग्राम पंचायत में गणतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत मुख्यालय सरपंच साहिबा पुष्पा देवी ने झंडारोहण किया साथ में उपसरपंच अमु खा भूराराम मेघवाल करना राम मेघवाल करना राम गर्ग गणमान्य लोग उपस्थित रहे