बिजली के खम्भे से चिपक गया मासूम, दिल दलहा देने वाली घटना जानिए पूरी खबर

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़|| चूरू जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सादुलपुर के नुहंद गांव में एक 6 साल का मासूम बच्चा बिजली के खंभे से चिपक गया। उसके शरीर में करंट दौड़ते ही वह निढाल जमीन पर गिर पड़ा। देखते ही देखते उसके शरीर से धुंआ भी उठने लगा। यह हादसा शनिवार दोपहर 12 बजकर 21 मिनिट को हुआ।

Google Ad

 

अब यदि कुछ सेकंड भी और उसे बचाने में लगती तो उसका शरीर वहीं जल उठता। तभी एक युवक वहां फरिश्ता बनकर पहुंचा और उसे बचाने में हर संभव कोशिश में जुटा दिखा। यह साड़ी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बच्चे को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल इस बच्चे का इलाज पिलानी के अस्पताल में जारी है।