बिश्नोई व राईका कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रभारी नियुक्त!

विज्ञापन

Last Updated on 23, January 2022 by Sri Dungargarh News

बज्जू संवाददाता तिलाराम

बज्जू : फ़रवरी के पहले हफ्ते में शुरू होने वाले कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान को जन-जन तक ले जाने और आमजन को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने के किए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 2-2 POC (पॉइन्ट ऑफ कॉन्टेक्ट) की नियुक्ति की है।

विधायक व मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी और जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत की अनुशंसा पर मांगीलाल बिश्नोई और मोतीलाल राईका को कोलायत विधानसभा क्षेत्र से डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए संयोजक (POC) नियुक्त किया गया है।

Poc के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा में सात चीफ एनरोलर और प्रत्येक बूथ पर दो बूथ एनरोलर की नियुक्ति की जाएगी जिसमें एक महिला और एक पुरुष होगा तथा प्रत्येक बूथ से कम से कम सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है!

मोतीलाल राईका बज्जू कांग्रेस सदस्यता प्रभारी बने
यह खबर भी पढ़ें:-   217 यूनिट रक्तदान, गंगपारिया परिवार का टीम ने जताया आभार, शामिल हुई अनेक संस्थाए व नेता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here