WhatsApp Channel Click here Join Now

बीकानेर इस इलाके मे लगी आग से लोगों में मची अफरा तफरी

0

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर।जिले के जयनारायण थाना इलाके मे आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब इलाके मे भारत पेट्रोलियम की बिलि्डग के ऊपर माले मे आग की लपटे उठती दिखी। आग की लपटो को देखाकर आप पास के लोग मौके पर पहुचे ओर अपने स्तर पर आग काबू करने की कोशिश की। इसी दौरान आग की सूचना मिलने पर जयनारायण व्यास कालोनी के थानाधिकारी मौके पर पहुची ओर अगि्न शमन को जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक मौके पर आग को बुझाने के प्रयास जारी है।