बीकानेर पत्रकार के साथ मारपीट के बाद रोष मे संगठन निकाला पैदल मार्च सौंपा ज्ञापन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ बीकानेर :- बीकानेर डूंगरगढ़ तहसील में कल रात की पत्रकार के साथ हुई मारपीट के बाद बीकानेर में पत्रकारों ने रोष जताते हुए पैदल मार्च निकाला और इस संदर्भ में जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। मांग में ठेके का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश भी जारी करने की मांग रखी गई

Google Ad

बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा व जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी की अगुवाई में गंगा थियेटर से एसपी निवास तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया। एसपी निवास पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव स्वयं पत्रकारों से वार्ता करने पहुंचे।

यादव ने बताया कि इस मामले में तीन जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके खिलाफ जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज किया जा चुका । वही संभागीय आयुक्त व आबकारी आयुक्त से भी फोन पर वार्ता की गई, उन्होंने भी पोस्ट कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद सभी पत्रकार अस्पताल में अशोक परीक से कुशल क्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे