Last Updated on 29, March 2023 by Sri Dungargarh News
बीकानेर में नकली नोटों का गिरोह पकड़ा:20 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर के लूणकरनसर में नकली नोट छापकर बाजार में चलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक युवक को बीस लाख रुपए के नकली नोटों के साथ दबोचा गया है। उससे नकली नोटों के साथ ही मशीनरी भी बरामद की जा रही है। इस मामले में पांच जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।
लूणकरणसर वृताधिकारी नोपाराम भाखर ने सोमवार रात्रि को नकली नोट को असली बताकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को 20 लाख के नकली नोटों के साथ पकड़ा। पांच अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ताकि गिरफ्तारी के साथ ही रुपए छापने का सामान भी बरामद हो सके।
भाखर ने बताया कि पुलिस ने लूणकरणसर कस्बे के वार्ड 34 निवासी साहिल को सोमवार देर रात घर से पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी ने अन्य पांच लोगों के नाम बताएं जो इनको नकली नोट देकर गए थे। साहिल से 20 लाख 8 हजार नकली नोट बरामद हुए हैं।
मास्टर माइंड अभी फरार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुझे तो दो युवक ये रुपए देकर गये थे और एक अन्य व्यक्ति का नाम बताकर गए थे। वो आपसे सुबह लेकर जाएगा। पुलिस ने साहिल के अलावा पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही हैं।
सरगना तक पहुंचने की तैयारी
पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह अलग-अलग स्थानों पर नकली करेंसी सप्लाई कर रहा था। आरोपी के पास से जो मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं उनकी पुलिस जांच कर रही है। जिसमें कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। जिसके जरिए गिरोह के दूसरे साथियों तक पहुंचेंगी।
कार्रवाई करने वाली टीम
पुलिस टीम में वृताधिकारी नोपाराम के अलावा विनोद भाम्भू, रामश्वरूप शर्मा, सचित्र गोदारा,जयप्रकाश भाम्भू, बैगाराम, चालक विनोद,इन्द्र आदि पुलिस कर्मी रहे सक्रिय।