बीकानेर :BSTC अभ्यर्थी खेतरपाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम कलेक्टर नमित मेहता को सौंपा ज्ञापन

BSTC संघर्ष समिति बीकानेर
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता जी को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष खेतरपाल दोवण उपाध्यक्ष बाबूलाल साहू , पंकज कुमार टांडी
विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज  बीकानेर :-BSTC संघर्ष समिति, राजस्थान के आह्वान पर आज बीकानेर जिलाध्यक्ष खेतरपाल दोवण के नेतृत्व में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के नाम बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता जी को ज्ञापन प्रेषित किया

Google Ad

खेतरपाल दोवण ने अवगत करवाया कि राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर की खंडपीठ ने 25/नवंबर/2021 को NCTE के द्वारा 28/06/2018 को प्रकाशित अधिसूचना को असंवैधानिक बताते हुए रद्द कर दिया है। इस फैसले से देश के एक करोड़ तीस लाख अभर्थियो को न्याय मिला है । इस गलत अधिसूचना के कारण सम्पूर्ण देश में लाखों भर्तियों में कानूनन दांवपेंच आड़े आ रहा था परंतु अधिसूचना रद्द हो जाने से भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू होगी।

अतः BSTC अभर्थियों की मुख्य मांग है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय माननीय जोधपुर हाईकोर्ट के फैसले की पालना करे तथा तत्काल रूप से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करके सम्पूर्ण भारतवर्ष के BSTC ( प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा धारियों) अभ्यर्थियों को राहत प्रदान करे और इस मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दखल अंदाजी नहीं देवे जिससे राजस्थान सूबे में पिछले तीन वर्षो से लंबित REET शिक्षक भर्ती की आगामी राह सुगम हो सके अन्यथा देश के कोने -कोने में बीएसटीसी अभ्यर्थियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

REET में पद 50,000 की भी मांग उठाई
साथ ही खेतरपाल दोवण ने REET में पदो की बढ़ोतरी की मांग की दोवण ने बताया कि REET भर्ती में 31000 पदो की घोषणा 24 दिसंबर 2019 को हुई थी और अब 2021 पूरा होने वाला है
शाला दर्पण की रिपोर्ट के अनुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक में रिक्त पदों की संख्या 55,000 से अधिक रिक्त है और अभी डीपीसी और सेवानिवृति के बाद रिक्त पदों की संख्या में और वृद्धि होगी

REET पदो में बढ़ोतरी को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान में आंदोलन और ज्ञापन दिया जा रहा है और हर दिन बेरोजगार युवा ट्वीट के माध्यम से हैशटैग #REET_के पद बढ़ाकर50000 करो ट्रेंड करवा रहे है।

अतः शिक्षा मंत्री श्रीमान BD कल्ला जी से निवेदन है कि लाखो बेरोजगारों की मांग को देखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक (REET) 2021 में पदो की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50,000 करके राहत प्रदान करे
इस अवसर पर BSTC जिलाध्यक्ष खेतरपाल दोवण उपाध्यक्ष बाबूलाल साहू , पंकज कुमार टांडी, हरीश नैण, रोहन सिंह , सहदेव,सुरेश कुमार व काफी संख्या में BSTC अभ्यर्थी मौजूद रहे ।

बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता जी को ज्ञापन देते हुए
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता जी को ज्ञापन देते हुए जिलाध्यक्ष खेतरपाल दोवण उपाध्यक्ष बाबूलाल साहू , पंकज कुमार टांडी