Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ।।राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन गांवो की ओर आयोजित की शिविर में पूर्व प्रधान केसरा राम गोदारा पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत और सामाजिक कार्यकर्ता तथा जन जागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने सामूहिक रूप से हस्ताक्षर युक्त एक
ज्ञापन शिविर प्रभारी को देकर मांग की कि पुनदलसर वासियों को 4 किलोमीटर दूर सालासर स्टैंड पर आकर श्री डूंगरगढ़ आने तथा बिदासर जाने के लिए बस पकड़नी पड़ती है। बिदासर से श्री डूंगरगढ़ कालू जाने वाली बसें पुनदलसर नहीं आती है। वर्तमान में नई सड़क का निर्माण हो रहा है अतः सभी बसो के लिए वाया पूनदलसर श्री डूंगरगढ़ बाईपास सड़क करते हुए बसों का पूनदलसर में आना सुनिश्चित किया जाए ।इससे ग्राम वासियों को काफी सुविधा मिलेगी।