ब्रेकिंग खबर: राजकीय पीजी महाविद्यालय, कोलायत में इस प्रत्याशी ने मारी बाजी

विज्ञापन

बीकानेर. राजकीय पीजी महाविद्यालय, कोलायत में एबीवीपी से ओमप्रकाश सोनी विजयी रहे। शनिवार को मतगणना सिर्फ अध्यक्ष पद के लिए हुए थे, जबकि उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव निर्विरोध हो गए थे। कोलायत की प्राचार्य डॉ. शालिनी मूलचंदानी ने बताया कि एबीवीपी से ओमप्रकाश सोनी 283 वोटों से जीते। जबकि दो वोट निरस्त हुए। अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी डालूसिंह भाटी को 212 मत मिले तथा शिमला नायक को 44 मत मिले।

Google Ad