Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: बीकानेर जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जेगला गांव में एक युवक ने अपने ही बुआ के बेटे की हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर जिले का निवासी घनश्याम दान जेगला निवासी अपने मामा की पुत्रवधू से फोन पर बात करता था। जिसका शक महिला के पति को होने पर उसने अपने फुफेरे भाई घनश्याम दान को देशनोक और जेगला कि रोही स्थित अपनी ढाणी में बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।