विज्ञापन
Last Updated on 10, June 2021 by Sri Dungargarh News
[responsivevoice voice=”Hindi Female” buttoncolour=”#e61111″ buttontext=”ख़बर हिंदी में सुने” “]
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || साल 2021 का ये सूर्य ग्रहण इसलिए भी खास है क्योंकि शनि जयंती पर ग्रहण का योग करीब 148 साल बाद बन रहा है. इससे पहले शनि जयंती पर सूर्य ग्रहण 26 मई 1873 को हुआ था.
भारत में आंशिक ग्रहण
जानकारी के मुताबिक भारत में पूर्ण नहीं बल्कि आंशिक ग्रहण नजर आएगा. लेकिन ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि भले ही ग्रहण आंशिक हो लेकिन इस दौरान सभी नियमों का पालन करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण गुरुवार, 10 जून 2021 को दोपहर 1:42 बजे से शुरू होकर शाम 06:41 बजे समाप्त होगा.