भीषण सड़क हादसे में 4 पैसेंजर्स की मौत:ओवरटेक की कोशिश में ट्रेलर में घुसी जयपुर जा रही प्राइवेट बस

विज्ञापन

Last Updated on 15, May 2022 by Sri Dungargarh News

भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हैं। ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर में प्राइवेट बस घुस गई। बस जयपुर जा रही थी। दुर्घटना रविवार सुबह राजसमंद के चारभुजा में हुई है।

बताया जा रहा है कि उदयपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस जयपुर जा रही थी। ओवरटेक करने की कोशिश में मानसिंहजी का गुड़ा गांव के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे के बाद तेज आवाज हुई। आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े। उन्होंने फौरन बचाव कार्य शुरू कर दिए। बस के अंदर से घायलों को निकाला और हॉस्पिटल भिवाया। हादसे की सूचना पर चारभुजा, आमेट पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची है। घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया।

घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया। राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर चारभुजा, आमेट पुलिस भी पहुंच गई थी।
घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया। राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर चारभुजा, आमेट पुलिस भी पहुंच गई थी।
घटनास्थल का कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने भी दौरा किया। राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मौके पर चारभुजा, आमेट पुलिस भी पहुंच गई थी।
यह खबर भी पढ़ें:-   CISF Constable Recruitment 2022 :1149 पदों पर जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here