मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की बैठक में जिला अध्यक्ष व महामंत्री नियुक्त

Google Ads new

Last Updated on 24, April 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्री डूंगरगढ़ में आज माह के अंतिम रविवार को कस्बे के मानवअधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की मासिक बैठक स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित हुई

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विमल कुमार चौरडिया ने आगंतुक सभी सदस्यों का स्वागत किया प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ ने विगत माह लगाई गयीं सभी जन हितार्थ मे आरटीआई सूचनाओं की जानकारी दीSRI dungargarh

प्रदेश कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने आरटीआई कानून की जानकारी साझा की तथा आमजन में ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले इसके लिए अभियान चलाने को कहा बैठक में शहर अध्यक्ष जगदीश मोदी ने नगरपालिका में भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता को जागरूक करने का आह्वान किया

प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड़ की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष बिमल कुमार चोरडिया ने बीकानेर जिला अध्यक्ष पद पर सुभाष सिद्ध बाना और जिला महामंत्री के पद पर रामुनाथ जाखड़ को नियुक्ति की गई

बैठक में उपस्थित सदस्य अनिल वाल्मीकि ,नीरज प्रजापत बेनिसर, हरिचंद चाहर,कोजू राम रेगर, बाबूलाल रेगर ,रूपचन्द वाल्मीकि,धर्मेन्द्र सिन्धी ,हंसराज राणा,आजाद नाई, बजरंग प्रजापत ,मुकेस बाजीगर,पुरखराम जाट, रामचन्द्र कूकना ,रामवतार शर्मा, मेघराज आंवला आदि सदस्यो ने नव नियुक्त सदस्यो को हार्दिक शुभकामनाएं एव बधाई दी

यह खबर भी पढ़ें:-   गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग, टला बड़ा हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here