Last Updated on 30, August 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: आज मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति के द्वारा जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के नाम एक ज्ञापन सहायक अभियंता मुकेश मालू को दिया गया।
समिति के प्रदेश सचिव ललित सिंह ओड ने बताया कि विगत कुछ समय से जोधपुर विधुत वित्तरण विभाग द्वारा बिजली बिल के बकाया उपभोक्ताओं को बिल भरने के नोटिस दिए जा रहे हैं जिनमें निश्चित अवधि मैं बिजली बिल नहीं भरने पर विद्युत कनेक्शन काटने की सूचना दी जा रही है ओर काफी कनेक्शन काट भी दिए गए है।
घरेलू विद्युत कनेक्शनों में जिन उपभोक्ताओं के लाखों रुपए बकाया है उनको किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं दिया जा रहा है और पता नहीं विभाग किसकी शह और दबाव में कार्य कर रहा है
लेकिन जिन घरेलू उपभोक्ताओं को पचास हजार रुपयो से कम बिजली बिल बकाया है उनको तंग किया जा रहा है,उनको प्रताड़ित किया जा रहा है।
बड़े उपभोक्ता जिनका बिजली बिल लाखों में है उन उपभोक्ताओं से निगम के कार्मिक अवैध वसूली करके ऐसे कनेक्शनों को काटने की बजाय छोड़ रहा है। इसमें पूरा विभाग मिला हुआ है ओर सब बंदरबांट कर रहे है।
ओड ने कहा कि साधारण उपभोक्ताओं को सहूलियत ओर सहयोग प्रदान किया जाये।
इस दौरान जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ओर कोजूराम रेगर एवं अन्य उपस्थित रहे।