Google Ads new
Last Updated on 12, February 2023 by Sri Dungargarh News
जोधपुर – नागौर जिले के डीडवाना उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम जैसलान की मोनू मेघवाल को तेजाजी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
तेजाजी की 950वीं जयंती पर श्री तेजा दर्शन महोत्सव का आयोजन जोधपुर के तेजा मंदिर लूणावास में आयोजित किया गया। जिसमे डीडवाना के मोनू मेघवाल को श्री वीरतेजा जन्मोत्सव समिति एवं तेजादर्शन समिति ने तेजाजी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। मोनू मेघवाल डीडवाना के निकट जैसलान निवासी है और इनकी आवाज ने सभी को मनमोहक से पूरा पांडाल झूम उठा ।
आयोजन समिति के हरिराम जाजड़ा, ब्रह्मदेव भास्कर, लक्ष्मण चौधरी, लादूराम गोदारा, गोदूराम कड़वासरा ने मोनू मेघवाल को तेजाजी गौरव रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया ।