युद्ध अभ्यास कर रहे सेना के तीन जवान जिन्दा जले ,पांच जवान गंभीर रूप से घायल

विज्ञापन

Last Updated on 25, March 2021 by Sri Dungargarh News

भारत पाक सीमा से सटे क्षेत्र में रात्रि कालीन सेना का हो रहे युद्ध अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के तीन जवान जिंदा जल गए तथा तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद सेना के आला अधिकारी हरकत में आये और घायलों को सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया जिन तीन जवानों की मौत हुई है उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है मृतकों में 2 सेना के जवान तथा एक सूबेदार है

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब 3:00 बजे के बीच युद्ध अभ्यास के दौरान जवानों का एक वाहन सूरतगढ़ रोड पर इंदिरा गांधी नहर की आरडी 330 के पास था, समय यह हादसा हुआ इस हादसे में 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 जवान घायल हो गए बताया जा रहा है कि यह रूटीन अभ्यास था जिसके तहत जवानो को अलग-अलग टास्क दिया जाता है, भारतीय सेना के जवानों के द्वारा इसी ट्रांसफर को पूरा करते समय यह दुर्घटना हो गई सेना के यह जवान बठिंडा की 47 एडी यूनिट के बताए जा रहे हैं

इस  घटना का पता चलते ही आसपास के ग्रामीण पहुंचकर इसे पानी डालकर बुझाने का प्रयास आयाऔर इसे बुझाया लेकिन तब तक तीन जवान जिंदा जल चुके थे ग्रामीणों की सूचना पर राज्य सर ताना से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल जवानों को सूरतगढ़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया शहीद हुए जवानों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया

यह खबर भी पढ़ें:-   डूंगर कॉलेज में एबीवीपी ने किया हंगामा , बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची मौके पर देखिये वीडियो

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here