Last Updated on 24, January 2022 by Sri Dungargarh News
बज्जू (संवाददाता तिलाराम) उपखंड के सीमावर्ती ग्राम पंचायत गोडू में खेल मैदान का सुधार हो साथ गोडू में उप तहसील कॉलेज बनने की मांग ग्राम के युवाओं ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से की
उपसरपंच बजरंग के नेतृत्व में युवाओं ने ऊर्जा मंत्री से मिलकर बताया कि ग्राम में वर्षों पहले मैदान के लिए जमीन व चारदीवारी बन चुकी है मगर उसमें रेत के धोरों में झाड़ियों परेशानी बनी हुई है दर्शक दुर्गा की सीढ़ियां भी क्षतिग्रस्त है इसलिए खेल गतिविधियों को शुरू करवाने के लिए एक सामुदायिक भवन जलकुंड बिजली समतलीकरण की व्यवस्था जल्द हो साथ ही गुरु को उपखंड कि उक्त सेल बनाने राजकीय महाविद्यालय बनाने पर आवारा से गोडू होते हुए बीकानेर तक रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग रखी
इस दौरान राजेंद्र धायल बलवंत राम बनवारी लाल लाल बाबू राम जी विश्नोई आदि मौजूद थे