राजकीय विद्यालय में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई आग

Google Ads new

Last Updated on 19, January 2022 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- नापासर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय(मिडिल स्कूल) परिसर में बने प्रधानाध्यापक कक्ष में मंगलवार रात को नो सवा नो बजे घुसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्कूल रिकॉर्ड वाली अलमारियों में आग लगा दी,जिससे काफी सारे स्कूल रिकॉर्ड के कागजात जल गए,

मेंन बाजार में स्कूल कमरे की खिड़कियों से धुंआ निकलता देख राहगीरों ने स्कूल पीटीआई खियाराम चौधरी को सूचना दी,तब पीटीआई की सूचना पर एसएचओ जगदीश पांडर पीटीआई के साथ मौके पर पहुंचे,तफ्तीश की,बुधवार सुबह भी मौका मुआयना किया,

प्रधानाध्यापक मान ने बताया कि आगजनी की घटना हुई है,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपॉर्ट दी है,एसआर रिकॉर्ड सलामत है,कुछ रु थे अलमारी में वो भी डिब्बे में सही सलामत पड़े है,आग लगाने का कारण समझ नही आ रहा है,कौन कौनसे कागजात रिकॉर्ड के जले है उनका पता लगाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-   007 गेंग के गुर्गो ने बरसाई पुलिस पर गोलिया। पुलिस ने एक गुर्गे की किया गिरफ्तार ,जानिए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here