राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति की राज्य कार्यकारिणी का किया विस्तार

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़6 जून,2021।। राजस्थान योग संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज दोपहर को ऑनलाइन मीटिंग के द्वारा राज्य राज्यकारिणी का विस्तार सरंक्षक ओम कालवा बीकानेर की अध्यक्षता में किया गया।

Google Ad

प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव क्रांतिकारी ने बताया कि आज की मीटिंग में कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार तूनवाल सीकर तथा महासचिव योग गुरु मनोज सैनी झुंझुनूं के सहयोग से राज्य के सभी जिलों का नेतृत्व करने हेतु एवम योग शिक्षकों के हितों की रक्षार्थ,योग को अनिवार्य विषय के रुप मे पाठ्यक्रम में जोड़ने हेतु एवम योग शिक्षकों को रोजगार देने हेतु कार्य मे सहयोग के लिये कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें डिग्री या डिप्लोमा धारी योग शिक्षकों का चयन किया गया।योग शिक्षक मुरलीधर शर्मा नागौर,मुकेश कुमार यादव जयपुर,मोती सिंह राजपुरोहित पाली,अनीता पालीवाल उदयपुर, गिरधारी लाल भरतपुर को उपाध्यक्ष व दिनेश कुमार यादव अलवर,हेमंत कुमार आर्य अजमेर,अमित कुमार बीकानेर, जयसिंह जांगिड़ हनुमान गढ़,बृजेश कुमार झालावाड़ को सचिव,मानसिंह सोलंकी चित्तौड़गढ़, भगवान सिंह राठोड़ श्रीगंगानगर, परमेश्वर सवाईमाधोपुर, राजेश कुमार आर्य धौलपुर, खुशबू पालीवाल जयपुर को संगठन सचिव एवम शंकर लाल शर्मा जयपुर, कालू राम चौधरी अजमेर,हरदयाल सिंह जोधपुर, सुनीता भूरिया सीकर,दरब सिंह बघेल उदयपुर को संयुक्त सचिव का दायित्व दिया गया एवं इस सबको उनके कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।इन सबने अपने पद की गरिमा बनाये रखने की शपथ ली तथा इनको संघर्ष समिती के आदेशानुसार कार्य करने की अपील की।इन सबके चयन से पूरे राजस्थान के योग शिक्षकों में खुशी की लहर व्याप्त है।सब इनको ऑनलाइन बधाईयां दे रहें हैं।सरंक्षक कालवा व अध्यक्ष यादव,कार्यकारी अध्यक्ष तूनवाल एंव महासचिव सैनी व मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने इन सबको ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।*