राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन श्री डूंगरगढ़ की मासिक बैठक

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन श्री डूंगरगढ़ की मासिक बैठक आज कस्बे के मुख्य बाजार गांधी पार्क में आयोजित की गई

Google Ad

बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री कन्हैयालाल गोदारा ने की जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड़ ने गत माह में सूचना के अधिकार द्वारा लगाई गई सूचनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया
तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुन्दलसर ने प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली अनियमितताओं ओर विसंगतियों की जानकारी अवगत करवाया और आरटीआई एक्ट के तहत निश्चित कार्यवाही करने की बात कही गयी
शहर अध्यक्ष सन्तोष विनायकिया ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग शिविरों में जरूरतमन्दों को वांछित जानकारी नही दी जा रही है तथा ना ही सम्बंधित पदाधिकारी शिविर में मौजूद रहते है राजस्थान सरकार के महत्वाकाक्षी योजना पट्टा वितरण में भी अनियमितताओं व पट्टे स्वीकृति ओर उनकी राशि को सार्वजनिक नही किया जा रहा है और उनकी जानकारी शिविर स्थल पर कहि भी जानकारी नही लगाई जा रही है

संग़ठन के सदस्य भंवरू खान ने कस्बे में शराब की सरकारी दुकानो को देर रात तक खोले रखने एव एमआरपी से अधिक रुपये में वसूलने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही सम्बंधित विभाग स्तर पर करने की बात कही

शहर महामंत्री अनमोल मोदी ने बैठक में आये हुए सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक ज्योति सोनी,लक्ष्मी सुथार ,यसोदा सिद्ध,दीपू भार्गव,बलवन्त नाई, कर्णवीर भार्गव,रूपसिंह शेखावत, पूर्णसिंह शेखावत,सज्जन सिंह तंवर लखासर ,मालचंद व्यास ,अनिल वाल्मीकि,मेघराज आंवला, ओमप्रकाश ओड़, प्रवीण गुसाईं ,रामुनाथ जाखड़,पंकज नाई, कोजाराम रेगर, रामेश्वर सुथार, मुकेश राजपुरोहित, पवन बुटन आदि मौजूद रहे