Last Updated on 31, October 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ ||राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन श्री डूंगरगढ़ की मासिक बैठक आज कस्बे के मुख्य बाजार गांधी पार्क में आयोजित की गई
बैठक की अध्यक्षता जिला महामंत्री कन्हैयालाल गोदारा ने की जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड़ ने गत माह में सूचना के अधिकार द्वारा लगाई गई सूचनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया
तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुन्दलसर ने प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली अनियमितताओं ओर विसंगतियों की जानकारी अवगत करवाया और आरटीआई एक्ट के तहत निश्चित कार्यवाही करने की बात कही गयी
शहर अध्यक्ष सन्तोष विनायकिया ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग शिविरों में जरूरतमन्दों को वांछित जानकारी नही दी जा रही है तथा ना ही सम्बंधित पदाधिकारी शिविर में मौजूद रहते है राजस्थान सरकार के महत्वाकाक्षी योजना पट्टा वितरण में भी अनियमितताओं व पट्टे स्वीकृति ओर उनकी राशि को सार्वजनिक नही किया जा रहा है और उनकी जानकारी शिविर स्थल पर कहि भी जानकारी नही लगाई जा रही है
संग़ठन के सदस्य भंवरू खान ने कस्बे में शराब की सरकारी दुकानो को देर रात तक खोले रखने एव एमआरपी से अधिक रुपये में वसूलने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही सम्बंधित विभाग स्तर पर करने की बात कही
शहर महामंत्री अनमोल मोदी ने बैठक में आये हुए सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिला संयोजक ज्योति सोनी,लक्ष्मी सुथार ,यसोदा सिद्ध,दीपू भार्गव,बलवन्त नाई, कर्णवीर भार्गव,रूपसिंह शेखावत, पूर्णसिंह शेखावत,सज्जन सिंह तंवर लखासर ,मालचंद व्यास ,अनिल वाल्मीकि,मेघराज आंवला, ओमप्रकाश ओड़, प्रवीण गुसाईं ,रामुनाथ जाखड़,पंकज नाई, कोजाराम रेगर, रामेश्वर सुथार, मुकेश राजपुरोहित, पवन बुटन आदि मौजूद रहे