राष्ट्रीय सेवा योजना सिखाता है राष्ट्र की सेवा करना. शिविर में किया श्रमदान..

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर का आयोजन किया गया।

Google Ad

शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रामकृष्ण शर्मा ने कहा राष्ट्रसेवा समाज के हर वर्ग के लिए आवश्यक है। व्यक्ति अपने कर्मो में एक कर्म राष्ट्र सेवा को भी सदैव प्राथमिकता में रखें।

इस शिविर में विद्यार्थी को स्वयं का काम स्वयं से करने की सिख मिलती है। शिविर प्रभारी विनोद सुथार ने विद्यार्थियों को मन लगाकर मेहनत करने की सीख दी। उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा व मेहनत से किया हुआ हर कार्य सफल होता है। इस दौरान महाविद्यालय के खेल मैदान को विद्यार्थियों ने श्रमदान कर साफ सुथरा बनाया। मैदान के आस पास भी श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को हटाया गया। कार्यक्रम में भूगोल के व्याख्याता डॉ.श्याम सुंदर वर्मा, सुनील आचार्य, हिन्दी विभाग के डॉ.मनोज कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद धामा, सुशील सुथार व खेल प्रकोष्ठ के मुकेश सुथार मौजूद रहें।