विज्ञापन
Last Updated on 23, December 2021 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ लुधियाना पंजाब:- Explosion in Ludhiana District Court: पंजाब की लुधियाना कोर्ट में धमाके की खबर है. लुधियाना कोर्ट में धमाके में एक की मौत हुई है. धमाके में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ है. इसी फ्लोर से धमाके की आवाजें आ रही हैं.
Punjab | Explosion in Ludhiana District Court Complex, several feared injured
Details awaited.
— ANI (@ANI) December 23, 2021
हालाँकि अभी कितने घायल हुए हैं और कितनी मौतें हुई हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. धमाके से दहशत का माहौल है. कुछ रिपोर्ट्स में तीसरी तो कुछ में दूसरी मंजिल पर धमाके की बात कही जा रही है. आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.