लुधियाना कोर्ट में बम ब्लास्ट, एक की मौत की खबर, कई घायल

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ लुधियाना पंजाब:- Explosion in Ludhiana District Court: पंजाब की लुधियाना कोर्ट में धमाके की खबर है. लुधियाना कोर्ट में धमाके में एक की मौत हुई है. धमाके में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि लुधियाना कोर्ट की तीसरी मंजिल पर धमाका हुआ है. इसी फ्लोर से धमाके की आवाजें आ रही हैं.

हालाँकि अभी कितने घायल हुए हैं और कितनी मौतें हुई हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. धमाके से दहशत का माहौल है. कुछ रिपोर्ट्स में तीसरी तो कुछ में दूसरी मंजिल पर धमाके की बात कही जा रही है. आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.