वर्दी को सलाम :-कानि मुखराम जाखड़ के जन्मदिवस पर लगे रक्तशिविर में 43 यूनिट रक्त संग्रह

विज्ञापन

Last Updated on 17, May 2021 by Sri Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ || राजस्थान पुलिस में अपनी सेवा दे रहे कानिस्टेबल मुखराम जाखड़ के जन्मदिवस पर रक्तशिविर का आयोजन रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक किया गया | बीकानेर नयाशहर थाना के कानिस्टेबल मुखराम जाखड़ के जन्मदिन पर लगे रक्तदान शिविर में कुल 43 यूनिट रक्त संग्रह पीबीएम रक्तकोष में किया गया। यह शिविर बीकानेर ब्लडसेवा समिति और गरीब सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें श्रीडूंगरगढ़ के रामेश्वर सियाग, रणधीर ओला, राजेन्द्र जाखड़, प्रकाश कूकना, अन्य 10-12 युवाओं और बीकानेर के रक्तवीरों रामचंद्र बिश्नोई, अमित ने भाग लिया।
मुखराम जाखड़ को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

मुखराम जाखड़ को प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित

 
समिति के संचालक रवि व्यास पारीक के अनुसार कुल 43 यूनिट रक्तदान में रक्तदात्री आकांक्षा सुथार पवनपुरी निवासी ने समिति के माध्यम से अपना प्रथम रक्तदान दिया, डॉ मनोज सैनी ने रक्तदात्री को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आरजे रोहित शर्मा ने भी अपना स्वैच्छिक रक्तदान दिया। शिविर के समापन पर राजकीय ब्लड बैंक के वरिष्ठ अधिकारी डॉ कालूराम मेघवाल ने मुखराम जाखड़ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान समिति सचिव विक्रम इछपुल्याणी (अरोड़ा), रक्तमित्र सुमित शर्मा, चंचल शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, मुकुल डागा, नरेश सारस्वत, तुषार दुजारी आदि उपस्थित रहें

कानि मुखराम जाखड़ रक्तदान करते हुए
यह खबर भी पढ़ें:-   आगजनी में हुआ किसान को लाखो का नुकशान पांच गाये, करीब 70 किवंटल चना जली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here