वाहन चालकों के लिए खुश खबरी फ्री होगा टोल प्लाजा | केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान ||

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :-केंद्रीय सड़क परिवहन एव राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को टोल प्लाजा को लेकर बड़ा ऐलान किया है लोकसभा में नितिन गडकरी ने कहा है की अगले साल से देश के सभी टोल प्लाजा ख़त्म क्र दिया जायेगा इसका मतलब यह नहीं है कि टोल नहीं देना होगा सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा जिससे टोल शुल्क का भुगतान हो सकेगा

Google Ad

क्या कहा गडकरी ने 

गुरुवार नितिन गडकरी ने कहा है की पिछली सरकारो के दौरान कई स्थानों पर शहरी इलाको भीतर टोल बनाये गए जोकि गलत है अन्यायपूर्ण है इन्होने हटाने का कार्य एक साल में पूरा हो जाएगा इस तरह के टोल से चोरिया ख़त्म हो जाएगी

लेकिन टोल देना होगा गडकरी ने बताया कि 93 फीसदी गाड़िया FASTag का उपयोग कर भुगतान कर रहे है