WhatsApp Channel Click here Join Now

विप्र सेना प्रमुख पंडित सुनील तिवाड़ी का सर्व समाज के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया

0

श्रीडूंगरगढ़ : विप्र सेना प्रमुख पंडित सुनील तिवाड़ी के जयपुर से बीकानेर यात्रा में श्रीडूंगरगढ़ के घुमचक्कर पर विप्र एवं सर्व समाज के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया।

विप्र प्रमुख ने बताया कि बीकानेर में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी द्वारा बीड़ भूमि और गोचर भूमि को बचाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन में सभी को एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए। स्वागत करने वालो में राजेश शर्मा, शिवप्रकाश तावनियाँ,विक्रमसिंह कोटड़िया,राजकुमार दिनोंदिया,नंदकिशोर तावनियाँ, गौरीशंकर स्वामी,संदीप धनखड़ उपस्थित रहे।