श्रीडूंगरगढ़ में गौवंश में फैल रहे लंपी रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जिला कलेक्टर – डॉ विवेक माचरा

श्रीडूंगरगढ़ में गौवंश में फैल रहे लंपी रोग की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जिला प्रशासन, श्रीडूंगरगढ़ में उचित दवा प्रबंधन कराएं जिला कलेक्टर – डॉ विवेक माचरा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़: गौवंश में निरंतर फैल रहे लंपी रोग के कारण गायों की तकलीफ निरंतर बढ़ती जा रही है ।

Google Ad

श्रीडूंगरगढ़ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लंपी रोग की शीघ्र रोकथाम के लिए उचित दवा प्रबंधन , रोकथाम के प्रभावी उपचार , पशुपालकों में जागरूकता और बचाव के संसाधनों की उपलब्धता के लिए डॉ विवेक माचरा ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन IAS से श्रीडूंगरगढ़ में युद्ध स्तर पर संसाधन और दवा उपलब्ध कराने की मांग की है ।