विज्ञापन
श्रीडूंगरगढ़ – पशुपालक और किसान के लिए जीव जानवर परिवार का सदस्य होते हैं और साथ में पशु पालक के जीवन की आजीविका के स्रोत भी होते हैं । गहने , नकदी की करोड़ों रुपयों की चोरी के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में पूर्ण रूप से विफल साबित हुई , जिसके परिणाम स्वरूप अब भेड़ बकरियों की चोरी करने वाले चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं ।
Google Ad
अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि निरंतर किसानों के सामने उनके जानवरों की चोरी के कारण भयंकर संकट आया हुआ है , जिसको पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। डॉ विवेक माचरा ने प्रशासन से मांग की है कि भेड़ बकरियों के चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर तत्काल प्रभाव से चोरी हुए जानवरों को पशु पालक को सुपुर्द किया जाए।