श्रीडूंगरगढ़ सरकारी डेयरी को सुचारू रूप से शुरू किया जाए , डॉ विवेक माचरा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आयोजित जिला प्रशासन बैठक में डेयरी को शीघ्र सुचारु रूप से शुरू करने की मांग रखी- डॉ विवेक माचरा

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ में सरकारी दूध डेयरी को सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की जा रही है, लेकिन श्री डूंगरगढ़ के किसानों की ये मांग केवल मांग ही रह गई है इस पर कोई सकारात्मक कदम सरकार नहीं उठा रही है,

सम्बन्धित अधिकारियों से बात करते डॉ विवेक माचरा

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता डॉ. विवेक ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ में सरकारी दूध डेयरी उन्नत ओर आधुनिक रूप में चालू करने की मांग कई बार उठी हैं,

डॉ. माचरा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में लंबे समय से मृत हालात में पड़ी सरकारी डेयरी श्रीडूंगरगढ के उन्नत और आधुनिक रूप से किसानों के हित में शीघ्र शुरू करने की विगत लंबे समय से लंबित मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आयोजित जिला प्रशासन बैठक में डेयरी को शीघ्र सुचारु रूप से शुरू करने की मांग रखी । जिस पर जिला प्रशासन ने तत्काल सकारात्मक कदम के लिए विभाग को निर्देशित किया ।