श्रीडुंगरगढ़ न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आये दिनों अवैध शराब की विक्री की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है पुलिस लगातार ऐसे लोगो का पीछा कर रही है सोमवार देर रात को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गांव रिड़ी के सरकारी चिकित्सालय में छिपाई हुई अवैध देशी शराब जब्त की है
मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया की सोमवार को रात्रि गस्त के दौरान गांव रिड़ी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली इस पर हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार माय टीम मौके पर पहुंचे और रिड़ी के स्वास्थ्य केंद्र की जाँच की इस दौरान हॉस्पिटल के बाथरूम में एक पट्टा पड़ा मिला जिसमे 61 पव्वे देशी शराब के भरे हुए थे जिन्हने पुलिस ने जब्त कर लिया है वा पर शराब बेचने वाला व्यक्ति मोके पर पुलिस को देखकर पट्टे को छिपा दिया व् वहाँ से भाग निकला