श्रीडूंगरगढ़ निवासी सुरेंद्र स्वामी को रक्षक फाउंडेशन में बड़ा पदभार मिला

विज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ निवासी सुरेंद्र स्वामी को रक्षक फाउंडेशन में बड़ा पदभार मिला है। भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था रक्षक फाउंडेशन ने सुरेंद्र स्वामी को राजस्थान प्रदेश का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है।

Google Ad

इस अवसर पर सुरेंद्र स्वामी ने बताया कि वे निस्वार्थ भाव से पूर्ण निष्ठा के साथ देश सेवा करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों के उनके परिजनों के साथ देश की रक्षा में सदैव तत्पर वीर जवानों के अधिकारों, कल्याण कार्यो व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण एंव अन्य सामाजिक कार्यो के किया न्यायोचित कार्य करेंगे।

सुरेंद्र स्वामी पुत्र रामचन्द्र स्वामी मूलतः चूरू जिले के है लेकिन पिछले 25 वर्षों से श्रीडूंगरगढ़ में रहते है।