श्रीडूंगरगढ़ बाजार में पहुंचा पुलिस दस्ता तैनात , बाजार आने वाले सावधान देखिए फ़ोटो

विज्ञापन
बाजार में अवैध पार्किंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह
बाजार में अवैध पार्किंग करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह

श्रीडूंगरगढ़ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में हद से ज्यादा बेहाल यातायात व्यवस्था के कारण ह र दिन परेशान हो रही आम जनता द्वारा सैंकड़ो बार गुहार लगाने के बाद आखिर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुवा है और मंगलवार को पुलिस दस्ता हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह की अगुवाई में बाजार पहुंचा है । पुलिस दस्ते ने बाजार में मनमर्जी से लोगो को परेशान करने की स्थिति में खड़े किए वाहनों पर कार्रवाई की है । हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह ने बताया कि अभी तक 3 वाहनों के चालान काटे गए है और 4 को सीज किया गया । बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए व्यापारियों ने भी पुलिस से कार्रवाही की मांग की थी ।

Google Ad

मंगलवार को जैसे ही पुलिस दस्ता बाजार में पहुंच कर कार्रवाही करने लगा तो त्वरित रूप से ही अवैध पार्किंग करने वाले लोगो ने अपनी गाड़ियां गली के बीचोबीच से हटा कर आसपास की गलियों में ले गए है । ऐसे में लोगो का कहना है कि अगर ये वाहन चालक स्थाई रूप से बाजार के बीच खड़े करने के बजाय सही जगहों पर गाड़ियां खड़ा करने लगे तो बाजार में यातायात सबंधी अव्यवस्था हो ही नही । कारवाई के दौरान कांस्टेबल कमलेश कुमार , गंगाधर ओर ड्राइवर रामनिवास साथ रहे ।