श्री डूंगरगढ़ कस्बे की पंजाब नैशनल बैंक में ऋण वितरण कैंप का आयोजन हुआ

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़। कस्बे की पंजाब नैशनल बैंक में ऋण वितरण कैंप का आयोजन हुआ बैंक के हरि प्रसाद भादू ने जानकारी देते हुए बताया।

Google Ad

जिसमें कृषि,रिटेल,MSME के 1 करोड़ 60 लाख के नये ऋण वितरित किए गए इस दौरान कार्यालय बीकानेर से आये वरिष्ठ प्रबधंक रामप्रताप गोदारा ने ग्राहकों को बैंक की विभिन्न स्कीमों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक 4% की सस्ती ब्याज दर पर 3 लाख तक कृषि/फसल ऋण उपलब्ध करवा रहा है तथा 06.75%* की दर से होम लोन एंव 06.75%* की दर से कार लोन उपलब्ध करवा रहा है साथ ही सस्ती दरों पर व्यवसायिक लोन प्रदान कर रहा है ।

बैंक केवल 12 रूपये वार्षिक पर 2 लाख का दुर्घटना बीमा तथा मात्र 330 रुपये मे 2 लाख का साधारण जीवन बीमा की भी सुविधा प्रदान कर रहा है । इस मौके पर शाखा प्रबधंक धर्मवीर नार, सुनिल सांवरिया,अनिल ढाका,महेश यादव एंव हरिप्रसाद भादू उपस्थित रह कर अयोजन में सहयोग प्रदान किया ।