Last Updated on 4, April 2022 by Sri Dungargarh News
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लिखमादेसर में आज उस समय हडक़ंप मच गया जब एक किसान की जेब से हजारों रुपये पार हो गया। जानकारी के अनुसार प्रभुनाथ पुत्र केसरनाथ के सोमवार सुबह कस्बे में 50 हजार रुपये जेब में डालकर लाया था। यहां से ये रुपए उसकी जेब से पार हो गए।
पीडि़त ने बताया कि वह घर से सुबह भतीजे मुन्नी नाथ की मोटरसाइकिल पर सवार होकर श्रीडूंगरगढ़ में आया । वहां एसबीआई बैंक के पास भतीजे ने छोड़ा और वहां से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवाई लेने चला गया।
दवाई लेने के बाद सुनार को 50 हजार रुपए देने गया। वहां जाकर जब जेब में हाथ डाला तो रुपए नहीं थे। पीडि़त के हाथ पांव फूल गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर एसआई बीरबलसिंह पहुंचे और अस्पताल में लगे कैमरे को खंगाला। अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।