Google Ads new
श्री डूंगरगढ़ न्यूज़ :- श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के मिंग्सरिया में पूर्व विधायक श्री मंगलाराम जी गोदारा की अनुशंसा पर राजपूत व,स्वामियों की श्मशान भूमि की चार दिवारी निर्माण के लिये श्रीडूंगरगढ़ प्रधान श्री केसराराम जी गोदारा ने 7 लाख रुपये स्वीकृत किये ,
मिगसरिया ग्रामवासियों की लम्बे समय से मांग थी कि राजपूत और स्वामी समाज की शमसान भूमि के चारो ओर चारदीवारी का निर्माण कराया जाए,
मिंगसरिया ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा व, श्री डूंगरगढ़ प्रधान केसराराम गोदारा का आभार प्रकट किया