प्रदेश के 51 चित्रकारों ने रचा इतिहास – ओम कालव   

विज्ञापन

Last Updated on 19, December 2021 by Sri Dungargarh News

 श्री डूंगरगढ़ न्यूज़:- श्री डूंगरगढ़ रविवार दोपहर 2 बजे कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल में हुआ राज्य स्तरीय चित्रकला सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रभारी ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया।

8 अक्टूबर को हुई अंतरराष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से देश भर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता जिसमें प्रदेश के 51 चित्रकार कलाकारों ने भाग लिया उन सभी प्रतिभागियों के नाम आईबी रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने पर अन्तर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक की तरफ से सम्मान समारोह में वर्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एनपी मारु साहब ने बधाई देते हुए प्रतिभा को निखारने की बात कही। संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का सुनहरा अवसर। प्रदेश के इन प्रतिभागियों का हुआ सम्मान कैलाश राजपुरोहित नोखा, रामप्रसाद चूरू, सांवरमल नागौर, विष्णु दाधीच, रीतू शर्मा छापर, भूमिका विजय, योगेश्वरी सोनी, देवांश मारू, जगदीश प्रसाद सुथार, सुहाना पिलानिया, राजकुमार चौहान, जितेंद्र नाथ, कुलदीप नाथ, मुकेश कुमार, भागीरथ शर्मा, चंद्रप्रकाश, खुशी, आर्यन मेहरा, प्रेरणा, योगिता, मंजू, योगानंद, रतन लाल, ममता, राकेश, खिंवराज सांखला, उषा माली, ज्योति सोनी, वसुंधरा, कमला देवी सांगासर, सरिता, पंकज, प्रियंका चौधरी, खुशबू, ख्वाहिश खान, मनीषा सोनी, तनिष्का पालीवाल, निखिल, करण सोनी, अल्खा अन्ना जोश, अपर्णा सजी, आदित्य सुरेश, कृष्णा सोनी, गायत्री, कृष्णा राजपुरोहित मानवी, सार्थक जैन इत्यादि तुलसी सेवा संस्थान व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से भी प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

यह खबर भी पढ़ें:-   जानिए 18 मई 2021 का पंचाग शुभ अशुभ मुहूर्त पंडित बाल व्यास खेताराम शास्त्री के साथ

कार्यक्रम में शामिल कस्बे के प्यारेलाल सोनी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, महेश पिलानिया, कंवरी देवी, ए आर मेहरा इत्यादि सभी गणमान्य नागरिकों का कार्यक्रम सह प्रभारी राकेश परिहार व प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here