श्री डूंगरगढ़ : महापुरुष समारोह समिति की पुस्तिका का विमोचन

विज्ञापन

श्री डूंगरगढ़ , 2 अगस्त 2021 :- महापुरुष समारोह समिति की फोल्डर पुस्तिका का विमोचन उपखण्ड अधिकारी डॉ.दिव्या चौधरी,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, समिति के संरक्षक श्याम महर्षि, विजयसिंह पारख, डॉ. मदन सैनी , डॉ.भरत चौपड़ा एवं समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी द्वारा सोमवार को नागरिक विकास परिषद भवन श्री डूंगरगढ़ में किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सामाजिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है । समाज में अच्छे कार्यो एवं वैचारिक उन्नयन हेतु आमजन को सामाजिक संस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। संस्थाएँ बाल विवाह एवं मृत्युभोज जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने का कार्य भी करें । विशिष्ट अतिथि तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया ने सामाजिक सरोकार के कार्यो पर विचार प्रकट किए । राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि इस कस्बे की संस्थाएँ सामाजिक सरोकारों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है । यह संस्था विभिन्न विकट परिस्थितियों में भी असहाय वर्ग को राहत प्रदान करती रही है । इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. चेतन स्वामी, समाजसेवी विजयराज सेवग,तुलसीराम चोरड़िया, हरिराम सारण, के एल जैन ने भी सम्बोधित किया ।

Google Ad

समिति संयोजक सुशील सेरडिया ने समिति की पृष्ठभूमि एवं कार्यो से अवगत कराया । समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया ।

इस समारोह में बजरंगलाल सेवग , मंत्री जनजागृतिमंच रामचंद्र राठी ,कानाराम तरड़, विजय महर्षि, विजयराज सेठिया, चांदराम चाहर ,कुम्भाराम घिंटाला, ओ पी शर्मा, तोलाराम जाखड़, सत्यदीप ,भंवरलाल भोजक,तोलाराम मारू, अध्यक्ष जनजागृतिमंच जगदीश स्वामी ,विमल भाटी सहित शहर के कई गणमान्य नागरि उपस्थित थे ।